In match number 73 of the Pro Kabaddi League Season 7, table-toppers Dabang Delhi will take on Jaipur Pink Panthers at Sree Kanteerava Stadium in Bengaluru on Wednesday (September 4).Dabang Delhi team now is all set to kick-off the Bengaluru-leg against Jaipur Pink Panthers and the Joginder Narwal-led side would be eager to start on a winning note. Dabang Delhi is performing exceedingly well as the team has won 9 out of their 11 matches this season with one draw so far.
प्रो कबड्डी लीग-2019 में बुधवार (4 सितंबर) को पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच होगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में शाम 7.30 से खेला जाएगा।प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली 11 में से 9 मैच जीतकर 49 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर कायम है। वहीं जयपुर ने 12 में से 5 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 37 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है।इन पर रहेंगी नजरें: दिल्ली की ओर से नवीन कुमार 11 मैचों में 130 रेड अंक जुटा चुके हैं, जबकि चंद्रन रंजीत भी 56 अंक टीम के खाते में जोड़ चुके हैं। वहीं जयपुर के दीपक निवास हुड्डा 71 रेड अंक और संदीप कुमार धुल 41 टैकल प्लाइंट ले चुके हैं।
#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #DabangDelhi #MatchPreview